नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi

नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi


कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है, ऐसे नेटवर्क (Network) जो आपके घर, ऑफिस या किसी विशेष संस्‍था में होते हैं उन्‍हें प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) कहते हैं तो आईये जानते हैं नेटवर्क के प्रकार - Read more...

प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) को इनके आकार के आधार पर तीन श्रेणियों में बांंटा गया है -
  • LAN (लोकल एरिया नेटवर्क )
  • MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क )
  • WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)

लैन - लोकल एरिया नेटवर्क - Local Area Network in Hindi

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक ऐसा नेटवर्क है, जो आपके घर, कार्यालय, स्कूल के कंप्‍यूटरों में किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने में प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है इसे ईथरनेट (Ethernet) कहते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में दाेे या दो अधिक कंम्‍यूटरों को जोडने के लियेेे किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) बहुत ही सरल और सहज नेटवर्क होता है, आज के समय में एक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में 100 से लेकर 1000 कंप्यूटर को जोड़ सकता है

मैन - मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क - Metropolitan Area Network in Hindi

दो या उससे अधिक लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) को जोडने के लिये मैन यानि मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) का प्रयोग किया जाता है, यह कई किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होता है, मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) कई सारे राउटर, स्विच और हब्स के द्वारा हाई-स्पीड फाइबर ऑप्टिकल तारों से जुड़ा होता है, यह लेन (LAN) से बड़ा तथा वेन (WAN) से छोटा नेटवर्क होता है, मैन में 200MB/PS स्‍पीड के साथ डाटा को लगभग 75 कि0मी0 दूर तक ले जाया जा सकता है

वैन - वाइड एरिया नेटवर्क -Wide Area Network in Hindi 

बहुत बडे भूगाग को नेटवर्क को जोडने के लिये (75 कि0मी0 से अधिक) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) का इस्‍तेेमाल किया जाता है, इस नेटवर्क को जोडने के लिये लीज्ड लाइन कनेक्‍शन (Leased Line Connection) का प्रयोग होता है, लीज लाइन ऐसी सीधी टेलीफोन लाइन होती है, जो आपके कम्प्यूटर को इंंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) के सर्वर से जोडती है

POPULAR POSTS

Libreoffice Online Test And 1000 Libreoffice CCC Questions with Answers in Hindi (Computer Gyan)

हार्ड डिस्क की भौतिक संरचना - Physical Structure Of Hard Disk in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units)

कंप्यूटर क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में

Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है?

MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है?

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )

CCC Previous Exam Paper - By - COMPUTER GYAN

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh