Posts

Showing posts from November 24, 2021

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) फाइल एक्सटेंशन या फाइल नेम एक्सटेंशन वह शब्द होता है, जो किसी भी फाइल के नाम के अंत में आता है। इसे फाइल फॉर्मेट भी कहते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि किस फाइल का नाम प्रार्थना-पात्र.pdf है, तो इसका फाइल एक्सटेंशन .pdf है। फाइल एक्सटेंशन दरअसल ऑपरेटिंग सिस्टम  को यह बताता है कि इस फाइल का फॉर्मेट क्या है, और इसे कैसे चलाना है? फाइल एक्सटेंशन को लिखने के लिए कोई विशेष नियम नहीं है, बस इसकी शुरुआत ‘.’ डॉट के साथ होनी चाहिए और डॉट के बाद कुछ अक्षर होने चाहिए। ज्यादातर फाइल एक्सटेंशन तीन अक्षर के होते हैं। उदाहरण के तौर पर, .mp3, .jpg, .txt, .html आदि। आप देख सकते हैं, कि किसी भी फाइल के एक्सटेंशन को देखकर आप फाइल के फॉर्मेट के बारे में बता सकते हैं। भविष्य में जब भी आप किसी फाइल का फॉर्मेट जानने की कोशिश करें, तो उसके नाम के अंत में देखें। नाम में डॉट के बाद जो भी हो, वह फाइल का फॉर्मेट होता है। यदि नाम में डॉट नहीं है, तो उसका कोई फॉर्मेट नहीं है। फाइल एक्सटेंशन का उपयोग (use of file extension in hindi) जैसा कि हमनें बताया कि फाइल ए

MS WORD (VIEW TAB) व्यू टैब के समूह और उनके कार्य

  MS WORD (VIEW TAB) MS Word View Tab में कुल 5 समूह होते हैं। इन्हे निचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट में देखा जा सकता है। इन समूहों के नाम क्रमशः डॉक्यूमेंट व्यू (Document Views) , शो / हाइड (Show/Hide) , ज़ूम (Zoom), विंडो (Window) और मैक्रोज़ (Macros) हैं। अब आप व्यू टैब के समूहों से परिचित हैं। आइए अब प्रत्येक समूह के काम को जानते हैं। 01. डॉक्यूमेंट व्यू (Document Views) डॉक्यूमेंट व्यू समूह में विभिन्न स्टाइल्स में डॉक्यूमेंट देखने से संबंधित कमांड होते हैं। आप किसी वर्ड डॉक्यूमेंट को प्रकाशित करने या प्रिंट करने से पहले MS Word में ही अलग-अलग तरीके से देख सकते हैं। डॉक्यूमेंट व्यू में 5 प्रकार के डॉक्यूमेंट व्यू उपलब्ध हैं। प्रिंट लेआउट में, डॉक्यूमेंट को Print Layout (प्रिंट लेआउट) Print Layout View में दिखाया जाता है। यह डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के बाद कैसा दिखेगा, यह दिखता है। इसलिए इसे प्रिंट लेआउट कहा जाता है। डॉक्यूमेंट को फुल स्क्रीन रीडिंग (Full Screen Reading) व्यू में पुरे कंप्यूटर के स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है। इस व्यू में साइड स्पेस और टैब आदि हाईड हो जाती हैं। वेब