आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer based on Size)
आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer based on Size) कंप्यूटर का अविष्कार जब से हुआ है उसके आकार और कार्य क्षमता में बदलाव होते हैं रहें हैं, कंप्यूटर को आकार के आधार पर चार श्रेणीयों में बांटा गया है सुपर कंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर, मिनी कंप्यूटर एव माइक्रो कंप्यूटर तो आईये जानते हैं आकार के आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण (classification of computer based on Size) 1. माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) वह कंप्यूटर होते हैं जिन्हें आराम से डेस्क पर रखा जा सकता है, छोटे कंप्यूटरों का विकास 1970 में माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार के साथ हुआ, माइक्रो प्रोसेसर आने से सस्ते और आकार में छोटे कंप्यूटर बनाना संंभव हुआ, इन कंप्यूटर्स को पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer ) भी कहते है, माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) में डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, पामटॉप, टैबलेट पीसी और वर्कस्टेशन आते हैं 2. मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) अाकार और क्ष्ामता में माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) स