What is Li-Fi in Hindi - क्‍या है लाई-फाई

What is Li-Fi in Hindi - क्‍या है लाई-फाई


अब तक आप वायरलेस नेटवर्क ( Wireless Network ) बनाने के लिये वाई-फाई ( Wi-Fi) तकनीक का इस्‍तेमाल कर रहे थे, लेकिन टेक्नोलॉजी ( Technology ) बदलते देर नहीं लगती है, एक नई तकनीक लाई-फाई (Li-Fi) आ चुकी है, Li-Fi की स्‍पीड Wi-Fi के मुकाबले 1000 गुना तेज है, आईये जानते हैं क्‍या है लाई-फाई - 

क्‍या है लाई-फाई - What is Li-Fi in Hindi

लाई-फाई ( Li-Fi ) का पूरा अर्थ है लाइट फिडेलिटी (light fidelity), इसका अाविष्‍कार (Invention) एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर/इंजीनियर हेराल्ड हास ( Harald Haas ) ने सन् 2011 में किया था। यह भी वाई-फाई ( Wi-Fi) की तरह ही एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है। जो Purelifi के सीईओ भी हैं।


वाई-फाई ( Wi-Fi) रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) पर आधारित है, इसके विपरीत लाई-फाई ( Li-Fi ) असल में प्रकाश पर आधारित है, जो वाई-फाई से की तुलना में 100 गुना तेजी से डाटा का आदान-प्रदान करने में सक्षम है। लाई-फाई ( Li-Fi ) तकनीक में डाटा का आदान-प्रदान करने के लिये LED बल्‍ब का प्रयेाग किया जाता है यानि इस तकनीक में डेटा विजिबल लाइट कम्युनिकेशन (वीएलसी) द्वारा ट्रांसफर होता है। जिस प्रकार आपका टीवी रिमोट काम करता है कुछ-कुछ उसी तरह। 

लाई-फाई तकनीक का एक बड़ा फायदा यह है कि यह वाई-फाई की तरह दूसरे रेडियो सिग्नल के लिए अवरोध नहीं बनता है. इसलिए इसका इस्तेमाल हवाई जहाज जैसी उन जगहों पर किया जा सकता है जहां रेडियो सिग्नल में अवरोध की समस्या आती है। 

क्‍यों होता है फ़ोन में एयरप्लेन मोड

इसमें एक खामी भी है, चूंकि यह तकनीक प्रकाश पर आधारित है इसलिये यह फाई ( Wi-Fi) सिग्‍नल की तरह दीवार या किसी ठोस वस्‍तु के अार-पार जाने में अक्षम है। Read More...

POPULAR POSTS

Libreoffice Online Test And 1000 Libreoffice CCC Questions with Answers in Hindi (Computer Gyan)

हार्ड डिस्क की भौतिक संरचना - Physical Structure Of Hard Disk in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units)

कंप्यूटर क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में

Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है?

MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है?

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )

CCC Previous Exam Paper - By - COMPUTER GYAN

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh