Posts

Showing posts from July 11, 2020

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

Image
फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण ) फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( What is File Extension ? ) कम्प्यूटर में किसी भी फाइल की पहचान के लिये कम्प्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम अपनी सुविधा के अनुसार फाइल को उसके प्रकार के अनुसार पहचान प्रदान करता है , इसे File Extension के नाम से हम जानते है ! उदाहरण के लिये किसी भी कम्प्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक MP3 फाइल को कॉपी करके रखिये इसके बाद उसके नाम को आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि गाने के नाम के आगे डॉट के बाद mp3 और अगर कोई Photo होती है तो उसके आगे .JPEG लगा होता है ! इसे ही -File extension कहा जाता है ! जिसकी मदद से कम्प्यूटर किसी भी फाइल को चलाने के लिये पता लगाता है कि ये फाइल कौनसे Software के साथ चलेगी जैसे की अगर कोई गाने की फाइल है तो उसे VLC में play करना है और अगर Photo है तो उसे Picasa या अन्य software में Run करना है ! ठीक इसी तरह पीडीएफ फाइल की File extension .PDF होती है ! Click Here For PDF notes... Most Important File Extension List .JPF/JPEF  – यह एक फोटो के लिये File extension

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 2 ( Most Important For All Exams )

Image
कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 2 ( Most Important For All Exams ) नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ 100 बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Facts बताने जा रहे हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! जोकि आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये ! Computer Questions and Answer in Hindi 101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?  –  चार   102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है?  –  इम्बेडेड कंप्यूटर   103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है –   नेटवर्क   104. डम्ब टर्मिनल क्या है? –   सेंट्रल कंप्यूटर   105. इंटरनेट का अर्थ है –   नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क   106. बैकअप क्या है? –   सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि   107. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटि

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )

Image
कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams ) नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ 100 बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Facts बताने जा रहे हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! Computer General Knowledge 1. सेविंग की प्रक्रिया है –  मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना  2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है –  सब डाइरेक्टरी  3. C.A.D. का तात्पर्य है –  कंप्यूटर एडेड डिजाइन  4. ओरेकल है –  डाटाबेस सॉफ्टवेयर  5. असेम्बलर का कार्य है –  असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना  6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है –  सी-ब्रेन   7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? –  मेश  8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है –  टर्मिनल   9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है –  ARPANE T  10. लिनक्स एक उदाहरण है –  ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का  11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्