फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?)

फाइल एक्सटेंशन या फाइल नेम एक्सटेंशन वह शब्द होता है, जो किसी भी फाइल के नाम के अंत में आता है। इसे फाइल फॉर्मेट भी कहते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि किस फाइल का नाम प्रार्थना-पात्र.pdf है, तो इसका फाइल एक्सटेंशन .pdf है।

फाइल एक्सटेंशन दरअसल ऑपरेटिंग सिस्टम  को यह बताता है कि इस फाइल का फॉर्मेट क्या है, और इसे कैसे चलाना है?

फाइल एक्सटेंशन को लिखने के लिए कोई विशेष नियम नहीं है, बस इसकी शुरुआत ‘.’ डॉट के साथ होनी चाहिए और डॉट के बाद कुछ अक्षर होने चाहिए।

ज्यादातर फाइल एक्सटेंशन तीन अक्षर के होते हैं। उदाहरण के तौर पर, .mp3, .jpg, .txt, .html आदि।

आप देख सकते हैं, कि किसी भी फाइल के एक्सटेंशन को देखकर आप फाइल के फॉर्मेट के बारे में बता सकते हैं।

भविष्य में जब भी आप किसी फाइल का फॉर्मेट जानने की कोशिश करें, तो उसके नाम के अंत में देखें। नाम में डॉट के बाद जो भी हो, वह फाइल का फॉर्मेट होता है। यदि नाम में डॉट नहीं है, तो उसका कोई फॉर्मेट नहीं है।

फाइल एक्सटेंशन का उपयोग (use of file extension in hindi)

जैसा कि हमनें बताया कि फाइल एक्सटेंशन की मदद से ही ऑपरेटिंग सिस्टम को यह पता चलता है कि किसी फाइल को किस एप्लीकेशन में खोलना है?

यह ऐसे होता है, सभी प्रोग्राम और एप्लीकेशन के खुद के कुछ डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन होते हैं। उदाहरण के तौर पर, vlc player का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन .mp4 होता है। ऐसे में कंप्यूटर को यह पता होता है कि किसी भी .mp4 फाइल को सबसे पहले vlc पर ही चलाना है।

यदि किसी एक्सटेंशन का कोई डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम नहीं होता यानी कंप्यूटर को पता नहीं चल पाता है कि इसे किस प्रोग्राम में खोलना है, तो कंप्यूटर आपसे पूछता है, कि आप इस फाइल को कहाँ खोलना चाहते हैं?

आप किसी भी फाइल एक्सटेंशन के लिए डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम निश्चित कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि आप .mp3 फाइल को भी vlc में चलाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। Read more...

कुछ महत्वपूर्ण फाइल एक्सटेंशन (some file extensions in hindi)

ऑडियो एक्सटेंशन (audio file extension in hindi)

एक्सटेंशनजानकारी
.aifएक प्रकार का ऑडियो एक्सटेंशन जो एप्पल के कंप्यूटर में होता है।
.m3uइस एक्सटेंशन में m3u फाइल्स को रखा जाता है।
.mp3यह एक्सटेंशन सबसे आम और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑडियो एक्सटेंशन है। यह ऑडियो के लिए डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन भी होता है।
.raरेडियो द्वारा ऑडियो फाइल इस फॉर्मेट में होती हैं।
.wavयह एक प्रकार का ऑडियो फॉर्मेट है, जिसमें फाइलों को संभाल के रखा जाता है।
.wmaइस फॉर्मेट को माइक्रोसॉफ्ट नें बनाया था और यह ऑडियो फाइल को संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

विडियो फाइल एक्सटेंशन (video file extension in hindi)

एक्सटेंशनजानकारी
.aviइस फॉर्मेट को माइक्रोसॉफ्ट नें बनाया था और यह ऑडियो विडियो फाइल को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
.flvइसमें फ़्लैश विडियो स्टोर की जाती हैं।
.movएप्पल का विडियो एक्सटेंशन।
.mp4सबसे महत्वपूर्ण और आम विडियो फॉर्मेट।
.mpg.mp4 की तरह ही एक विडियो फॉर्मेट प्लेयर।
wmvइसे पहले विंडो कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता था।

चित्र और फोटो एक्सटेंशन (image file extension in hindi)

एक्सटेंशनजानकारी
.bmpबिटमैप फॉर्मेट की फोटो स्टोर करने के लिए इस फाइल एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है।
.jpegयह काफी इस्तेमाल किया जाने वाला फोटो फॉर्मेट है।
.icoविंडोज में इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल विभिन्न आइकन को स्टोर करने के लिए होता है।
.gifयह एक नया और हाल ही में प्रचलन में आया एक्सटेंशन है। इसमें फोटो एक छोटी विडियो के फॉर्मेट में आती है।
.jpg.jpeg की तरह ही यह भी एक काफी इस्तेमाल किया जाने वाला फाइल एक्सटेंशन है।
.pngpng की फुल फॉर्म है, पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफ़िक। यह भी एक आम फाइल एक्सटेंशन है, जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट पर होता है।

For more inforamtion click here -

Comments

POPULAR POSTS

Libreoffice Online Test And 1000 Libreoffice CCC Questions with Answers in Hindi (Computer Gyan)

हार्ड डिस्क की भौतिक संरचना - Physical Structure Of Hard Disk in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units)

कंप्यूटर क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में

Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है?

MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है?

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )

CCC Previous Exam Paper - By - COMPUTER GYAN