सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है - What is system software in Hindi

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है - What is system software in Hindi


कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं। सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (system software) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) तो इस पोस्‍ट में हम जानेगें सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (system software) क्‍या होते हैं - Read more...



सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) कंप्‍यूटर में चल पाते हैं या आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका ऑपरेटिंग सिस्‍टम यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्‍तेमाल कर रहे होगें.

यह ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) है जो आपके पूरे कंप्‍यूटर को मैनेज करने का काम करता है आपको वो सारी सुविधायें उपलब्‍ध कराता है, जिससे आप सुचारू रूप से अपने कंप्‍यूटर को चला पायें, संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है, सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) के और भी कई उदाहरण हैं -

ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System)

ऑपरेटिंग सिस्‍टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। 

असेम्‍बलर (Assambler)

जो भाषा अनुवादक ( Language Translator ) असेम्बली भाषा (Assembly Language) को मशीनी भाषा ( Machine language ) मेंं Translate करतेे हैं वह असेम्बलर (Assembler) कहलाते हैं

कम्‍पाइलर (Compiler)

कम्पाइलर (compiler) वो प्रोग्राम होता है जो किसी उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High Level Programming language) में लिखे प्रोग्राम को किसी मशीनी भाषा में बदल देता है।

इंटरप्रेटर (Interpreter)

इंटरप्रेटर ( Interpreter ) भी कम्पाइलर (Compiler) की तरह उच्‍च स्‍तरीय भाषा काे मशीनी भाषा में ट्रांसलेट करने का काम करता है, लेकिन  इंटरप्रेटर ( Interpreter ) लाइन बाई लाइन किसी प्रोग्राम को मशीनी भाषा में  अनुवाद करता है 

POPULAR POSTS

Libreoffice Online Test And 1000 Libreoffice CCC Questions with Answers in Hindi (Computer Gyan)

हार्ड डिस्क की भौतिक संरचना - Physical Structure Of Hard Disk in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units)

कंप्यूटर क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में

Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है?

MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है?

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )

CCC Previous Exam Paper - By - COMPUTER GYAN

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh