Posts

Showing posts with the label LAN

नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi

नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi कंप्यूटर, सर्वर,  मेनफ्रेम , नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है, ऐसे नेटवर्क (Network) जो आपके घर, ऑफिस या किसी विशेष संस्‍था में होते हैं उन्‍हें प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) कहते हैं तो आईये जानते हैं नेटवर्क के प्रकार - Read more... प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) को इनके आकार के आधार पर तीन श्रेणियों में बांंटा गया है - LAN (लोकल एरिया नेटवर्क ) MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क ) WAN (वाइड एरिया नेटवर्क) लैन - लोकल एरिया नेटवर्क - Local Area Network in Hindi लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक ऐसा नेटवर्क है, जो आपके घर, कार्यालय, स्कूल के कंप्‍यूटरों में किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने में प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है इसे ईथरनेट (Ethernet) कहते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में दाेे या दो अधिक कंम्‍यूटरों को जोडने के लियेेे किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) बहुत ही सरल और सहज नेटवर