Posts

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions) कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये  सॉफ्टवेयर  और  हार्डवेयर  दोनों की अावश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना  हार्डवेयर   सॉफ्टवेयर  बेकार है और बिना  सॉफ्टवेयर   हार्डवेयर  बेकार है। मतलब कंप्‍यूटर  सॉफ्टवेयर  से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि  ऑपरेटिंग सिस्टम । Read More... कंप्यूटर की कार्य प्रणाली कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से होती है -  इनपुट (Input) ----- प्रोसेसिंग (Processing) ----- आउटपुट (Output)  इनपुट के लिये अाप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं।  यह इस प्रक्रि

What is hardware in hindi] हार्डवेयर क्‍या होता है

Image
What is hardware in hindi, हार्डवेयर क्‍या होता है हार्डवेयर Computer का Machinery भाग होता है जैसे LCD, की-बोर्ड, माउस, सी0पी0यू0, यू0पी0एस0 आदि जिनको छूकर देखा जा सकता है। इन Machinery Part के मिलकर computer का बाहरी भाग तैयार होता है तथा Computer इन्‍ही हार्डवेयर भागों से Computer की क्षमता का निर्धारण किया जाता है आजकल कुछ Software को Computer में चलाने के लिये निर्धारित Hardware की आवश्‍यकता होती है। यदि Software के अनुसार Computer में हार्डवेयर नहीं है तो Software को Computer में चलाया नहीं जा सकता है - Learn More... जैसा कि आप जानते हैं कंप्यूटर एक मशीन है और कंप्यूटर के यही मशीनरी पार्ट्स कंप्यूटर का हार्डवेयर कहलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि अकेला हार्डवेयर की सभी काम कर सकता है कंप्यूटर का दूसरा हिस्सा सॉफ्टवेयर भी है सॉफ्टवेयर की सहायता से ही कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देश दिए जाते हैं और निर्देशों को फॉलो करते हुए हार्डवेयर सभी काम करता है मान लीजिए आपको कोई गाना सुनना है तो आप कंप्यूटर के किसी मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर से कोई गाना प्ले करेंगे लेकिन सुनने आपक

प्रोग्रामिंग भाषा क्‍या है - What is programming language

Image
  प्रोग्रामिंग भाषा क्‍या है - What is programming language प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) एक कृत्रिम भाषा होती है जिसका प्रयोग  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming)   करते समय कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये प्रोग्राम बनाये जाते समय किया जाता है लेकिन केवल प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) का प्रयोग कंप्‍यूटर के ही नहींं बल्कि कुछ मशीनों काे प्रोग्राम करने के लिये भी किया जाता है तो आईये प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) के बारे में थोडा और जानते हैं - Learn More प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है प्रोग्राम जितना स्पष्ट, विस्तृत और सटीक होगा, कम्प्यूटर उतने ही सुचारू रूप से कार्य करेगा, उतनी ही कम गलतियां करेगा और उतने ही सही उत्तर देगा इन निर्देशों को लिखने के लिये प्रोग्रामिंग भाषा (programming language)  की आवश्‍यकता होती है प्रोग्रामिंग भाषा या प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज की आवश्‍यकता होती है मानव द्वारा समझने के स्‍तर (कठिन से सरल) के आधार पर प्रोग्रामिंग भाषा को तीन श्रेणियाें में विभाजित किया गया है

कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data in Hindi

Image
कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data in Hindi कंप्‍यूटर (Computer)   की भाषा में आमतौर पर यह शब्‍द डाटा (Data) सुनने को मिलता है, आईये जानते हैं डाटा (Data) क्‍या है और कितने प्रकार का होता है कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data in Hindi  Computer की भाषा में Data सूचनाओं, तथ्‍य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्‍यवस्थित और अवव्‍यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है जिसकाे Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्‍त की जाती है यानी कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस की जा सकने वाली सभी प्रकार की जानकारी डाटा कहलाती है इस डाटा में किसी व्यक्ति का नाम, वस्तु का नाम, स्थान का नाम उससे जुड़े हुए विवरण और आंकड़े हो सकते हैं डाटा किसी भी रूप में हो सकता है जैसे टैक्‍स्‍ट, ऑडियो, वीडियो और फोटो . ... डाटा प्रोसेसिंग (Data processing)  आपके देखा होगा किसी सूचना को प्राप्‍त करने के लिये हम डाटा (Data) यानि आंकड़े इक्‍ठ्ठठा करते हैं और इस डाटा (

What is Li-Fi in Hindi - क्‍या है लाई-फाई

What is Li-Fi in Hindi - क्‍या है लाई-फाई अब तक आप वायरलेस नेटवर्क ( Wireless Network ) बनाने के लिये वाई-फाई ( Wi-Fi) तकनीक का इस्‍तेमाल कर रहे थे, लेकिन टेक्नोलॉजी ( Technology ) बदलते देर नहीं लगती है, एक नई तकनीक लाई-फाई (Li-Fi) आ चुकी है, Li-Fi की स्‍पीड Wi-Fi के मुकाबले 1000 गुना तेज है, आईये जानते हैं क्‍या है लाई-फाई -  क्‍या है लाई-फाई - What is Li-Fi in Hindi लाई-फाई ( Li-Fi ) का पूरा अर्थ है लाइट फिडेलिटी (light fidelity), इसका अाविष्‍कार (Invention) एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के एक प्रोफ़ेसर/इंजीनियर हेराल्ड हास ( Harald Haas ) ने सन् 2011 में किया था। यह भी  वाई-फाई ( Wi-Fi)   की तरह ही एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है। जो Purelifi के सीईओ भी हैं। वाई-फाई ( Wi-Fi)  रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) पर आधारित है, इसके विपरीत लाई-फाई ( Li-Fi ) असल में प्रकाश पर आधारित है, जो वाई-फाई से की तुलना में 100 गुना तेजी से डाटा का आदान-प्रदान करने में सक्षम है। लाई-फाई ( Li-Fi ) तकनीक में डाटा का आदान-प्रदान करने के लिये LED बल्‍ब का प्रयेाग किया जाता है यानि इस

What is Wi-Fi - वाई-फाई क्या है

Image
What is Wi-Fi - वाई-फाई क्या है वाई-फाई ( Wi-Fi) आधुनिक युग का डाटा और इंटरनेट शेयर करने का सबसे आसान और तेज तरीका है, लेकिन ये वाई-फाई ( Wi-Fi ) आखिर है क्‍या और किस तकनीक पर आधारित है आईये जानने की कोशिश करते हैं - वाई-फाई क्या है (Kya Hai Wi-Fi) - Read more... वाई-फाई क्या है - What is Wi-Fi वाई-फाई ( Wi-Fi) की पूरा नाम (full form) वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) है, वाई-फाई ( Wi-Fi) आविष्‍कार John O'Sullivan और John Deane ने सन् 1991 में किया था। असल में यह एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है, जिसे आप (WLAN) यानि Wireless Local Area Network के नाम से जानते हैं, जिसकी सहायता से आप बडी आसानी से मोबाइल, लैपटॉप, कंम्‍प्‍यूटर और प्रिंटर जैसी डिवाइसों को इंटरनेट और नेटवर्क से जोड सकते हैं।  वाई-फाई के नाम से जुडा तथ्‍य - Facts About Wi-Fi Technology कहते हैं वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) का असल में कोई मतलब नहीं है, असल में वाई-फाई एलायंस (Wi-Fi Alliance) कंपनी इस वाई-फाई ( Wi-Fi) डिवाइस को बनाती है उन्‍होनें हाई-फाई ( Hi-fi ) यानि हाई फिडेलिटी की तर्ज प

क्‍या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी)

What is File Transfer Protocol (FTP) - क्‍या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) इंटरनेट (Internet) से आप प्रतिदिन कुछ न कुछ डाउनलोड (Download) या अपलोड (Upload) करते हैं या ईमेल के साथ फाइल अटैच करके भेजते हैं, इन सब के पीछे काम करता है File Transfer Protocol (FTP) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) तो आईये जानते हैं क्‍या है File Transfer Protocol (FTP) - फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) एक  इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)   होता है, जिसमें TCP/IP connections के माध्‍यम से दो कंप्‍यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान करते हैं चलिये थोडा और समझते हैं अगर आप एक ऐसी बेवसाइट को प्रयोग कर रहे हैं जो आपको वीडियो, ईबुक्‍स जैसे डिजिटल गुड्स (Digital Goods) डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध करा रही है, लेकिन वेबसाइट प्रबंधक (Website Manager) यह सारी फाइलें और डाटा रखते कहॉ है ?  वह अपनी बेवसाइट से संबधित फाइलें एक वेब सर्वर (Web server) पर स्‍टोर रखते हैंं और फाइल वेब सर्वर पर स्‍टोर करने को होस्टिंग (Hosting) और इस सुविधा को वेब होस्टिंग (Web Hosting) कहते हैं और यहॉ FTP या

Internet Protocol (IP address) Definition in Hindi - क्‍या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस

Image
Internet Protocol (IP address) Definition in Hindi - क्‍या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस आईपी एड्रेस (IP address) का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address), आज के समय में आईपी एड्रेस (IP address) के बगैर कंप्‍यूटर (Computer) को इंंटरनेट (Internet) या किसी भी नेेटवर्क (Network) से जोडा नहीं जा सकता है, आईये जानते हैं क्‍या होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस - Internet Protocol  ] आईपी एड्रेस (IP address)  के एड्रेस शब्‍द से आप समझ गये होगें कि मामला किसी पते से जुुडा हुआ है लेकिन किस पते से यह हम अापको बता देते हैं, असल में जब आप अपने फोन या कम्‍प्‍यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं।  आईपी एड्रेस (IP address) चार भागों में बंंटा रहता है, प्रत्‍येक को  डॉट यानि दशमलव के चिन्‍ह द्वारा अलग किया जाता है, आईपी एड्रेस (IP addr

नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है - What is Network Topology in Hindi

Image
नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है - What is Network Topology in Hindi टोपोलॉजी (Topology) - नेटवर्क (Network) कंप्यूटर, सर्वर,  मेनफ्रेम , नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है और यह नेटवर्क (Network) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे टोपोलॉजी (Topology) और ये दोनोंं शब्‍‍‍द मिलकर ही बनते हैं नेटवर्क टोपोलॉजी (Network topology) तो आईये जानते हैैं नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है -  नेटवर्क टोपोलॉजी (Network topology)   4 प्रकार की होती है:- रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology) बस नेटवर्क टोपोलॉजी (Bus Network Topology) स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी (Star Network Topology) मेश नेटवर्क टोपोलॉजी (Mesh Network Topology) रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology)  रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी (Ring Network Topology) में सभी कंप्‍यूटर एक गोलाकार आकृति में अपने अधीनस्थ (Subordinate) कम्प्यूटर से जुड़े होते हैंं, इसमें कोई होस्ट (Host)

What is Wi-Fi - वाई-फाई क्या है

Image
What is Wi-Fi - वाई-फाई क्या है वाई-फाई ( Wi-Fi) आधुनिक युग का डाटा और इंटरनेट शेयर करने का सबसे आसान और तेज तरीका है, लेकिन ये वाई-फाई ( Wi-Fi ) आखिर है क्‍या और किस तकनीक पर आधारित है आईये जानने की कोशिश करते हैं - वाई-फाई क्या है वाई-फाई ( Wi-Fi) की पूरा नाम (full form) वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) है, वाई-फाई ( Wi-Fi) आविष्‍कार John O'Sullivan और John Deane ने सन् 1991 में किया था। असल में यह एक वायरलैस नेटवर्किंग सुविधा है, जिसे आप (WLAN) यानि Wireless Local Area Network के नाम से जानते हैं, जिसकी सहायता से आप बडी आसानी से मोबाइल, लैपटॉप, कंम्‍प्‍यूटर और प्रिंटर जैसी डिवाइसों को इंटरनेट और नेटवर्क से जोड सकते हैं।  वाई-फाई के नाम से जुडा तथ्‍य - Facts About Wi-Fi Technology कहते हैं वायरलेस फिडेलिटी (Wireless fidelity) का असल में कोई मतलब नहीं है, असल में वाई-फाई एलायंस (Wi-Fi Alliance) कंपनी इस वाई-फाई ( Wi-Fi) डिवाइस को बनाती है उन्‍होनें हाई-फाई ( Hi-fi ) यानि हाई फिडेलिटी की तर्ज पर इसे वाई-फाई नाम दिया है, जिसका कोई अर्थ नहीं है। यह केवल वाई-

What is File Transfer Protocol (FTP) - क्‍या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी)

Image
What is File Transfer Protocol (FTP) - क्‍या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) इंटरनेट (Internet) से आप प्रतिदिन कुछ न कुछ डाउनलोड (Download) या अपलोड (Upload) करते हैं या ईमेल के साथ फाइल अटैच करके भेजते हैं, इन सब के पीछे काम करता है File Transfer Protocol (FTP) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) तो आईये जानते हैं क्‍या है File Transfer Protocol (FTP) - Read More फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) एक  इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)  होता है, जिसमें TCP/IP connections के माध्‍यम से दो कंप्‍यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान करते हैं चलिये थोडा और समझते हैं अगर आप एक ऐसी बेवसाइट को प्रयोग कर रहे हैं जो आपको वीडियो, ईबुक्‍स जैसे डिजिटल गुड्स (Digital Goods) डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध करा रही है, लेकिन वेबसाइट प्रबंधक (Website Manager) यह सारी फाइलें और डाटा रखते कहॉ है ?  वह अपनी बेवसाइट से संबधित फाइलें एक वेब सर्वर (Web server) पर स्‍टोर रखते हैंं और फाइल वेब सर्वर पर स्‍टोर करने को होस्टिंग (Hosting) और इस सुविधा को वेब होस्टिंग (Web Hosting) कहते हैं और

नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi

नेटवर्क के प्रकार - Types of Network in Hindi कंप्यूटर, सर्वर,  मेनफ्रेम , नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है, ऐसे नेटवर्क (Network) जो आपके घर, ऑफिस या किसी विशेष संस्‍था में होते हैं उन्‍हें प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) कहते हैं तो आईये जानते हैं नेटवर्क के प्रकार - Read more... प्राइवेट नेटवर्क (Private Network) को इनके आकार के आधार पर तीन श्रेणियों में बांंटा गया है - LAN (लोकल एरिया नेटवर्क ) MAN (मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क ) WAN (वाइड एरिया नेटवर्क) लैन - लोकल एरिया नेटवर्क - Local Area Network in Hindi लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) एक ऐसा नेटवर्क है, जो आपके घर, कार्यालय, स्कूल के कंप्‍यूटरों में किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने में प्रोटोकॉल का प्रयोग होता है इसे ईथरनेट (Ethernet) कहते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में दाेे या दो अधिक कंम्‍यूटरों को जोडने के लियेेे किया जाता है, लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) बहुत ही सरल और सहज नेटवर

इंटरनेट (internet)

Image
इंटरनेट (internet) इंटरनेट (internet) जिसे आप अंतरजाल भी कहते हैं। यह इंटरनेट (internet) आप हमारे चारों तरफ हैंं, बिना इंटरनेट (internet) आप कई चीजों की कल्‍पना भी नहीं की जाा सकती है, इंटरनेट (internet) हमारे जीवन का एक अभिन्‍न अंग बन गया हैं। यह हमारे लिये बहुत महत्व (mahatva) रखता है अौर अब तो इंटरनेट हिंदी मेंं है , हिंदी इंटरनेट की वजह से सीखना और सिखाना और भी आसान हो गया है -  Read more... इंटरनेट का महत्व. 1972 में  रे टॉमलिंसन (ray tomlinson)   ने इंटरनेट (internet) का इस्‍तेमाल कर पहला ईमेल भेजा था, रे टॉमलिंसन अरे वही ई-मेल और  एट चिह्न (@) यानि ऍट द रेट  के अविष्‍कारक और वहीं ईमेल कारण हुुआ इतने विशाल इंटरनेट (internet) नेटवर्क का। शायद अगर वह ईमेल भेजा गया न होता तो शायद जो आप व्हाट्सप्प और फेसबुक इस्‍तेमाल कर रहे हैं उसका अस्तित्‍व ही नहीं होता। फिलहाल आज आपके पास इंटरनेट का पावर है, जिससे आप कुछ भी कर सकते हैं, पलभर में कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैंं। आज हर जगह इंटरनेट का प्रयोग हो रहा है, पिछले कुछ वर्षो में लोग इससे इस तरह जुड गये हैं कि आने वाले समय

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है - What is system software in Hindi

Image
सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है - What is system software in Hindi कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं। सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (system software) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application software) और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) तो इस पोस्‍ट में हम जानेगें सिस्‍टम सॉफ्टवेयर (system software) क्‍या होते हैं - Read more... सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)  कंप्‍यूटर  में चल पाते हैं या आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका  ऑपरेटिंग सिस्‍टम  यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्‍तेमाल कर रहे होगें. यह ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) है जो आपके पूरे  कंप्‍यूटर   को मैनेज करने का काम करता है आपको वो सारी सुविधायें उपलब्‍ध कराता है, जिससे आप सुचारू रूप से अपने कंप्‍यूटर को चला पायें, संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है, सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) के और भी

सॉफ्टवेयर क्‍या होता है, सॉफ्टवेयर के प्रकार

Image
सॉफ्टवेयर क्‍या होता है सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्‍यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्‍ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्‍बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्‍लेयर का यूज करते है। सॉफ्टवेयर के प्रकार - Types of Computer Software सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं तो आईये जानते हैं सॉफ्टवेयर के प्रकार -  Click he