CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें PART 1 (Computer Gyan)

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें (Computer Gyan


राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे कोर्स कराता है जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज के लिए लेख में हम बात कर रहे हैं सीसीसी कोर्स की।

सीसीए का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है। कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है। जिससे दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आप डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें। सीसीसी कोर्स को बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपको बता दें की आपके लिए CCC एक बहुत ही जरूरी कोर्स है। आज के समय में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी आदि जैसे नौकरियों के लिए जहाँ भी डॉक्यूमेंटेशन की आवश्यकता होती है, उनमे एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। तो चलिए CCC के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे बढ़ते हैं अपने आर्टिकल की ओर।  


सीसीसी 2020

CCC पाठ्यक्रम साधारण जनता के लिए है, कोई भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन कराने का अधिकार नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्रस्तावित संस्थानों के पास ही है। विद्यार्थी इस कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और वे एक बार में एक से अधिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। CCC कोर्स 2020 कोर्स की कुल अवधी 80 घंटे है। जिनमें विद्यार्थियों को थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी। इसमें थ्योरी के लिए 25 घंटे की अवधि है , ट्यूटोरियल की 5 घंटे की और प्रैक्टिकल की 50 घंटे की अवधी होती है। सीसीसी का शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी सेल्फ-स्टडी मोड में भी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा आयोजित सीसीसी परीक्षा में बैठने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
विधार्थियों को बता दें की CCC कोर्स 2020 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने। (Click Here For CCC Notes)


परीक्षा माहआवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधि परीक्षा की तिथि 
जनवरीनवम्बर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर  01-31फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बरजुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितम्बर 01-30  नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर 01-31दिसम्बर का प्रथम शनिवार  

POPULAR POSTS

Libreoffice Online Test And 1000 Libreoffice CCC Questions with Answers in Hindi (Computer Gyan)

हार्ड डिस्क की भौतिक संरचना - Physical Structure Of Hard Disk in Hindi

कंप्यूटर मेमोरी की इकाइयां (Computer Memory Units)

कंप्यूटर क्या है – बेसिक जानकारी हिंदी में

Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते है?

MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है?

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )

CCC Previous Exam Paper - By - COMPUTER GYAN

फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh