Posts

Showing posts with the label CCC Course

कम्प्युटर से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form

Computer Top Most Full Form सभी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण .   नमस्कार दोस्तो, आप सभी जानते है कि आजकल Competitive Exam में Computer से संबंधित Question का प्रचलन बढता ही जा रहा है ! अधिकतर Exam में Computer से संबंधित बहुत सारे Question आते है और अधिकतर Question, Computer के Full Form से संबंधित होते है ! तो आज हम आपको  Computer Top Most Full Form  (कम्प्युटर से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form ) बताऐंगे ! इन सभी नीचे दी गई Full Forms of Computer Abbreviations को आप अच्छे से याद कर लीजियेगा क्योंकि इससे संबंधित 2-3 Question लगभग हर Competitive Exam में आते ही है Computer Top Most Full Form ARPA: Advanced Research Project Agency ASCII: American Standard Code for Information Interchange ABI: Application Binary Interface AD: Active Directory ALGOL: Algorithmic Language ALU: Arithmetic and Logical Unit ASP: Application Service Provider BCD: Binary Coded Decimal Code BIOS: Basic Input-Output System BCD: Binary Coded Decimal BGP: Border Gateway Protocol BIN

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें PART 2 (Computer gyan)

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें (Part 2) सीसीसी पात्रता मापदंड 2020 ( Click Here To Read Part1 ) नाइलिट CCC कोर्स 2020  की परीक्षा के लिए कोई भी पात्रता मापदंड तय नहीं की गयी है। नाइलिट द्वारा जिन संस्थानों को सीसीसी पाठ्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गयी है उनके प्रायोजित विद्यार्थियों को बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित उम्मीदवार को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता पर ध्यान दिए आवेदन करने की अनुमति होगी। तथा सीधे आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन करने की अनुमति होगी। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु भी तय नहीं की गयी है। प्रशिक्षण अवधी  इस पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है : थ्योरी 25 घंटे ट्यूटोरियल 5 घंटे प्रैक्टिकल 50 घंटे यह पाठ्यक्रम दो सप्ताह का गहन पाठ्यक्रम होगा। सीसीसी ऑनलाइन फॉर्म 2020 (CCC Online Form) CCC कोर्स 2020  के लिए आवेदन करने वाले विद्या

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें PART 1 (Computer Gyan)

CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें ( Computer Gyan )  राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जानते हैं, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे कोर्स कराता है जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था। आज के लिए लेख में हम बात कर रहे हैं सीसीसी कोर्स की। सीसीए का फुल फॉर्म   Course on Computer Concept होता है। कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर से अवगत करना है। जिससे दिन-प्रतिदिन के कार्यों में आप डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें। सीसीसी कोर्स को बहुत सारी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो आपको बता दें की आपके लिए  CCC  एक बहुत ही जरूरी कोर्स है। आज के समय में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी