Posts

Showing posts with the label माउस का फुल फॉर्म

माउस क्या है – What is Mouse in Hindi

Mouse क्या है और कितने प्रकार के होते है? हम में से अधिकतर लोग कंप्यूटर का इस्तमाल कर रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है की  माउस क्या है  और कितने प्रकार के होते हैं. यदि आप computer का इस्तमाल कर रहे होंगे तो आपने जरुर Mouse का इस्तमाल तो किया ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की माउस को हिंदी में क्या कहते हैं और ये माउस कैसे काम करता है? दुसरे सभी devices जैसे की monitor, keyboard, speaker के होते हुए भी Mouse का अपना ही दर्जा है, ये एक तरह से सभी चीज़ों को screen पर control करता है. तो इसे खरीदने से पहले क्यूँ न इसके अलग प्रकार के विषय में जानें .. ये तो हमें पता ही है की हम चारों और से  Technology  से घिरे हुए हैं. हम रोजमर्रा के काम में इस्तमाल कर रहे सभी काम किसी न किसी रूप में technology से सम्बंधित ही है. ये technology हमारे कार्य को आसान ही नहीं बल्कि जल्दी भी कर देती है जिससे हमारे काफी समय की बचत होती है. क्या आपको पता है की computer को operate करने के लिए सबसे जरुरत वाली चीज़ क्या है? अगर आपने Mouse के बारे में सोचा है तब आपने सही अनुमान लगा है. क्यूंकि Computer S