फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) by Rishabh Pratap SIngh
फाइल एक्सटेंशन क्या है? (what is file extension in hindi?) फाइल एक्सटेंशन या फाइल नेम एक्सटेंशन वह शब्द होता है, जो किसी भी फाइल के नाम के अंत में आता है। इसे फाइल फॉर्मेट भी कहते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि किस फाइल का नाम प्रार्थना-पात्र.pdf है, तो इसका फाइल एक्सटेंशन .pdf है। फाइल एक्सटेंशन दरअसल ऑपरेटिंग सिस्टम को यह बताता है कि इस फाइल का फॉर्मेट क्या है, और इसे कैसे चलाना है? फाइल एक्सटेंशन को लिखने के लिए कोई विशेष नियम नहीं है, बस इसकी शुरुआत ‘.’ डॉट के साथ होनी चाहिए और डॉट के बाद कुछ अक्षर होने चाहिए। ज्यादातर फाइल एक्सटेंशन तीन अक्षर के होते हैं। उदाहरण के तौर पर, .mp3, .jpg, .txt, .html आदि। आप देख सकते हैं, कि किसी भी फाइल के एक्सटेंशन को देखकर आप फाइल के फॉर्मेट के बारे में बता सकते हैं। भविष्य में जब भी आप किसी फाइल का फॉर्मेट जानने की कोशिश करें, तो उसके नाम के अंत में देखें। नाम में डॉट के बाद जो भी हो, वह फाइल का फॉर्मेट होता है। यदि नाम में डॉट नहीं है, तो उसका कोई फॉर्मेट नहीं है। फाइल एक्सटेंशन का उपयोग (use of file extension in hindi) जैसा कि हमनें बताया कि फाइल ए