Posts

Showing posts with the label ccc online test

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? Part 1

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है ? राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान  यानी कि  National Institute of Electronics & Information Technology  (NIELIT) देश में डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने के लिए एक प्रतिष्ठित संस्था है। इसका एक मात्रा उद्देश्य देश की कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ाना मात्रा है। NIELIT को पहले  DOEACC Society  (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) के नाम से जानते थे। A Level, B Level, CCC जैसे कोर्सों की तरह ही O Level कोर्स भी NIELIT के द्वारा ही कराया जाता है।  ओ लेवल सर्टिफिकेट  कोर्स की मान्यता किसी विश्वविद्यालय द्वारा कराये गए CS डिप्लोमा के बराबर ही होती है। ओ लेवल कोर्स का पाठ्यक्रम 01 वर्ष का होता है। जिसकी पढ़ाई प्रक्रिया सेमेस्टर सिस्टम के तरह ही होती है।  O Level कोर्स  में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के फाउंडेशन सिलेबस की जानकारी दी जाती है। हम अपने इस लेख में बताएँगे कि क्या होता है ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स डिटेल्स के बारे में कि ओ लेवल सर्टिफिकेट, ओ लेवल कोर्स सिलेबस तथा ओ लेवल कोर्स फीस क्या है। Read more... ओ लेवल क्या

CCC Exam Important Question (Computer Gyan)

CCC Exam Important Question in Hindi 2020 Q. 1. full form of SMTP? a) Short mail transfer protocol b) Secure mail transfer protocol c) simple mail transfer protocol d) short massage transfer protocol Right Answer : c)  Q. 2. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम पोर्टेबल कहलाता है ? a) विंडो 7 b) एंड्रॉयड 8.0 c) विंडोज 10 d) लिनक्स Right Answer : d) Q. 3. वह कौन सा नेटवर्क डिवाइस है जो ब्रिज (Bridge) की तरह कार्य करता है, लेकिन अलग-अलग प्रोटोकॉल को भी संभालता है ? a) हब b) स्विच c) गेटवे d) राउटर Right Answer : c) Q.4. .Net domain किसके लिए उपयोग किया जाता है ? a) ऑर्गेनाइजेशन के लिए b) नेटवर्क से संबंधित कंपनी तथा सर्विस प्रोवाइडर के लिए c) एजुकेशन के लिए d) ई-कॉमर्स के लिए Right Answer : b) Q. 5. ई-मेल एड्रेस में कितने भाग होते हैं ? a) 2 b) 4 c) 5 d) 3 Right Answer : a) Q.6. मेष टोपोलॉजी में पांच कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए कितने केबल की आवश्यकता होगी ? a) 5 b) 10 c) 12 d) 15 Right Answer : b) Q. 7. निम्न में तेज गति से ड