What is Booting Process in Computer - कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है
What is Booting Process in Computer - कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है आपने अक्सर कंप्यूटर (computer) में विंडोज इंस्टॉल (Windows Install) कराते समय बूटिंग (Booting) या बूटेबल (Bootable) शब्द सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्या होती है ये बूूटिंग अगर नहीं तो चलिये जानते हैं कि What is Booting Process in Computer - कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है - जब आप कंप्यूटर (computer) का पावर बटन (Power button) या स्टार्ट बटन (Start button) प्रेस करते हैं, तो विंंडोज स्टार्ट होने से पहले कंंप्यूटर में कई सारी प्रक्रियायें होती है, जिसमें बूटिंग भी एक जरूरी प्रक्रिया है - कंप्यूटर बूटिंग क्या होती है - What is a computer booting जब आप कंप्यूटर स्टार्ट करते हैं तो सीपीयू (CPU ) और बायोस (BIOS) मिलकर कंप्यूटर को स्कैन करते हैं, जिसमें कंप्यूटर यह पता करता है कि मदरबोर्ड से कौन-कौन से उपकरण जुडें है और ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं, इसमें रैम, डिस्पले, हार्डडिस्क आदि की जॉच होती है, यह प्रक्रिया पोस्ट (Post) कहलाती है। जब कंप्यूटर पोस्ट (Po