Posts

Showing posts with the label Motherboard

GPU क्या है? GPU और CPU में क्या अंतर है?

GPU क्या है? GPU और CPU में क्या अंतर है? GPU क्या है:  आज तक़रीबन देश भर में सभी लोग Computer का इस्तेमाल कर रहे हैं. Computer बहुत सारे parts को लेकर बनाया गया है जैसे की monitor जिसमे हम अपने Computer screen को देखते हैं, Keyboard जिसका इस्तेमाल कर हम Computer में कुछ भी लिख सकते हैं, Mouse जिसके मदद से हम अपने Computer के screen पर घूमते हैं और icon select करते हैं, CPU जिसे computer का दिमाग कहा जाता है, Motherboard जो Computer का सबसे जरुरी हिस्सा है जिसमे और भी महत्वपूर्ण parts लगाये जाते हैं जैसे की Processor और RAM. Computer में जितना भी काम किया जाता है वो सभी काम CPU करता है. आज कल Computers और mobile phones में भी नए तरह का processor का इस्तेमाल किया जा रहा है जो आपके Computer और mobile के performance को पहले से काफी बेहतरीन बना देता है. इस नए processor का नाम है GPU. GPU का नाम काफी लोगो ने सुना होगा और जिसने नहीं सुना है वो आज इस लेख से इसके बारे में जान पाएंगे. आज मै आपको  GPU क्या है  और  CPU और GPU  में क्या अंतर है इसके बारे में बताने वाली हूँ. GPU क्या होता ह