Posts

Showing posts with the label फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण )

Image
फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण ) फाइल एक्सटेंसन क्या है ? ( What is File Extension ? ) कम्प्यूटर में किसी भी फाइल की पहचान के लिये कम्प्यूटर का आपरेटिंग सिस्टम अपनी सुविधा के अनुसार फाइल को उसके प्रकार के अनुसार पहचान प्रदान करता है , इसे File Extension के नाम से हम जानते है ! उदाहरण के लिये किसी भी कम्प्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक MP3 फाइल को कॉपी करके रखिये इसके बाद उसके नाम को आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि गाने के नाम के आगे डॉट के बाद mp3 और अगर कोई Photo होती है तो उसके आगे .JPEG लगा होता है ! इसे ही -File extension कहा जाता है ! जिसकी मदद से कम्प्यूटर किसी भी फाइल को चलाने के लिये पता लगाता है कि ये फाइल कौनसे Software के साथ चलेगी जैसे की अगर कोई गाने की फाइल है तो उसे VLC में play करना है और अगर Photo है तो उसे Picasa या अन्य software में Run करना है ! ठीक इसी तरह पीडीएफ फाइल की File extension .PDF होती है ! Click Here For PDF notes... Most Important File Extension List .JPF/JPEF  – यह एक फोटो के लिये File extension