प्राइमरी मेमोरी क्या होती है - What Is Primary Memory in Hindi
प्राइमरी मेमोरी क्या होती है - What Is Primary Memory in Hindi कंप्यूटर की संरचना के अनुसार मेमोरी (Memory) कंप्यूटर का वह भाग है यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को संगृहीत करती है, मेमोरी (Memory) में डाटा, सूचना, एवं प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहते है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध रहते है इसे प्राथमिक मेमोरी या मुख्य मेमोरी भी कहते हैं आईये प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) के बारे में अधिक जानते हैंं - Read more... प्राइमरी मेमोरी क्या होती है - What Is Primary Memory in Hindi प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) दो प्रकार की होती है - रैम (RAM) यानि Random Access Memory रोम (ROM) यानि Read Only Memory 1- रैम (Random Access Memory) इस मेमोरी (Memory) को कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी भी कहते हैं इसमें कोई भी डाटा स्टोर नहीं रहता है जब तक कंप्यूटर ऑन रहता है तब तक रैम में डाटा या प्रोग्राम अस्थाई रूप से संगृहीत रहता है और कंप्यूटर प्रोसेसर आवश्यक डाटा प्राप्त करने के लिये इस डेटा का उपयोग करता है और जैसे ही आप कम्यूटर शट डाउन कर