Posts

Showing posts with the label पेन ड्राइव क्या है

पेन ड्राइव क्या है और कैसे काम करता है?

Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? क्या आप जानते हैं की  Pen Drive क्या है और पेन ड्राइव कैसे काम करता है ? आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की इस छोटी सी drive का इस्तमाल करते होंगे अपने documents या flies को एक जगह से दुसरे जगह को आसानी से transfer करने के लिए. जी हाँ दोस्तों को मैं इसी छोटे से device के विषय में आज बात करने जा रहा हूँ जिसे की Pen Drive या Flash drive कहते हैं. अब वो दिन और नहीं रहे हैं जब की लोग पुराने storage device जैसे की floppy disks का इस्तमाल करते थे जो की बहुत ही कम data store कर पाती थी और इसके read और write operation भी बहुत slow होती है. Technology के advancement से अब लोगों के बिच Pen Drive आ गया है दुसरे storage device की तुलना में बहुत fast हैं और इसकी storage space भी ज्यादा होती है. इसे इस्तमाल करना भी बहुत आसान है, user को बस इसे computer के USB port में insert करना होता है. ये सभी operating system के साथ compatible होता है. ये बहुत ही portable होता है जिसका मतलब है की इसे कहीं भी कभी भी आसानी से ले जाया जा सकता है. Click here for free