Posts

Showing posts with the label कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data

कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data in Hindi

Image
कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data in Hindi कंप्‍यूटर (Computer)   की भाषा में आमतौर पर यह शब्‍द डाटा (Data) सुनने को मिलता है, आईये जानते हैं डाटा (Data) क्‍या है और कितने प्रकार का होता है कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - कंप्यूटर सूचना एवं डाटा की परिभाषा - Computer Definition of Information and Data in Hindi  Computer की भाषा में Data सूचनाओं, तथ्‍य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्‍यवस्थित और अवव्‍यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है जिसकाे Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्‍त की जाती है यानी कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस की जा सकने वाली सभी प्रकार की जानकारी डाटा कहलाती है इस डाटा में किसी व्यक्ति का नाम, वस्तु का नाम, स्थान का नाम उससे जुड़े हुए विवरण और आंकड़े हो सकते हैं डाटा किसी भी रूप में हो सकता है जैसे टैक्‍स्‍ट, ऑडियो, वीडियो और फोटो . ... डाटा प्रोसेसिंग (Data processing)  आपके देखा होगा किसी सूचना को प्राप्‍त करने के लिये हम डाटा (Data) यानि आंकड़े इक्‍ठ्ठठा करते हैं और इस डाटा (