कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 2 ( Most Important For All Exams )
कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 2 ( Most Important For All Exams ) नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ 100 बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Facts बताने जा रहे हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! जोकि आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये ! Computer Questions and Answer in Hindi 101. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार 102. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर 103. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क 104. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर 105. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क 106. बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि 107. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटि