कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams )
कंप्युटर सामान्य ज्ञान Part – 1 ( Most Important For All Exams ) नमस्कार दोस्तो , आज की पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर से जुडे हुऐ 100 बहुत ही महत्वपूर्ण One Liner Facts बताने जा रहे हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ! Computer General Knowledge 1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना 2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी 3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन 4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर 5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना 6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन 7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश 8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल 9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANE T 10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का 11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्